Profile big
विपश्यना ध्यान शिविर आवेदन पत्र — १० दिवसीय
दिसंबर 15, 2024दिसंबर 26, 2024 | For Govt. School Teachers Only, महाराष्ट्र, भारत (इंडिया)
क्या आपने स. ना. गोयन्का अथवा उनके अन्य किसी सहायक आचार्य के साथ १० दिवसीय शिविर पूर्ण किया है? (अगर आप इस परम्परा के पूराने साधक हो तो हाँ चुनिये)
कृपया चुनिये कि आप क्या करने के लिए आवेदन कर रहे हैं:
जो साधक गोयन्काजी के या उनके सहायक शिक्षकों के साथ दस दिवसीय विपश्यना शिविर सफलतापूर्वक पूरा कर चुके हैं, और जिन्होंने अपने पिछले विपश्यना शिविर के बाद कोई भी अन्य ध्यान तकनीक का अभ्यास नहीं किया है, वे ही धम्म सेवा दे सकते हैं. शिविर की सेवामें रत रहतें हुए, आप प्रति दिन कम से कम ३ घंटे बैठेंगे, शिविरार्थीयों को मदद करने हेतु खाना पकाना, सफाई करना या अन्य किसी कार्यरूप काम करेंगे और प्रतिदिन सहायक शिक्षकों से मिलेंगे.
लिंग चुनिये कृपया आपका लिंग बताइये.
देश कृपया अपना निवासीय राष्ट्र अथवा प्रदेश चुनिए
नीचे दिए गए बॉक्स को चेक करके, मैं आगे स्वीकार करता हूं की विपश्यना ध्यान तकनीक की शिविरके लिए इस आवेदनमें दि गयी पूरी तथा कोईभी तथा मेरे द्वारा विपश्यना संगठनोंको दी गयी सभी जानकारीका इस्तेमाल उनके प्रयोजनों के लिए उनकी गोपनीयता नीतिया तथा उनके दुरुस्तीयोंके तहत विपश्यना संगठनों द्वारा किया जा सकता है, हमारे ओनलाइन और सामान्य गोपनीयता नीतियों http://www.dhamma.org/en/privacy.shtml पर हालांकि वर्तमान में उपलब्ध हैं, इन गोपनीयता नीतियों की एक हार्ड कॉपी webmaster@dhamma.org पर भी हमारे अनुरोध पर उपलब्ध है।

दीर्घ शिविर अलावा अन्य शिविरआवेदन के लिए Dhamma.org(धम्म.ऑर्ग) की गोपनीयता नीति, प्रकटीकरण और सहमति की पीडीएफ प्रति डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

एक पृष्ठ से दूसरे पृष्ठ पर जाने के लिए प्रत्येक पृष्ठ के तल पर "अगला" और "वापस" बटन क्लिक करें. अपने आवेदन को रद्द करने और शिविर कार्यक्रम पर वापस जाने के लिी "रद्द" बटन क्लिक करें.